MEMORANDUM : 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में चयनित अभ्यर्थियों के हितों के संरक्षण हेतु केन्द्रीय वित्त एवं राज्य मंत्री पंकज चौधरी को दिया ज्ञापन
खबर रिपोर्ट और फ़ोटो - साकेत जैन
महराजगंज । 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के उपरान्त लगभग चार वर्ष पूर्व अंतिम रूप से चयनित समस्त वर्गों के अभ्यार्थियों के उक्त चयन सूची से बाहर होने एवं जिला परिवर्तन का डर विद्यमान हैं। उक्त के दृष्टिगत 69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में संसदीय क्षेत्र महराजगंज के तमाम चयनित शिक्षकों द्वारा अपने चयन को सुरक्षित व संरक्षित करने का आग्रह किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त शिक्षक भर्ती में कई चयनित शिक्षक ऐसे भी हैं जो पूर्व में किसी नौकरी से त्याग पत्र देकर आये हैं तथा कई ऐसे भी शिक्षक है जो किसी अन्य नौकरी या सेवा हेतु निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके है। तमाम शिक्षकों के ऊपर विभिन्न प्रकार के ऋणों का भी बोझ है। उक्त समस्त परिस्थितियों के दृष्टिगत चयनित शिक्षकों के चयन सूची से बाहर होने की संभावना के आलोक में उनके भविष्य पर गहरा संकट है।