NEWS, DEGREE : बीएसए कार्यालय के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी की पुत्री डॉ. तृप्ति को दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल महोदया ने दिया पीएचडी की उपाधि।
महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की उपाधि दिया है। समारोह में मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व निदेशक एस नांबी नारायण व प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दीक्षांत समारोह में डॉक्टर तृप्ति त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि मिली है।