GOVERNMENT ORDER, MEETING : निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत BEO द्वारा प्रधानाध्यापकों के साथ 24 अगस्त 2024 को आयोजित की जाने वाली मासिक समीक्षा बैठक में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट्स के उपयोग के संबंध में हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित कराया जाए।
समस्त BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें , जो दिनाँक 24 अगस्त 2024 को BEO-HT मीटिंग आयोजित किये जाने के संबंध है।

उक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि BEO द्वारा प्रधानाध्यापकों के साथ 24 अगस्त 2024 को आयोजित की जाने वाली मासिक समीक्षा बैठक में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट्स के उपयोग के संबंध में हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित कराया जाए।

अतः BEO-HT मीटिंग आयोजित किये जाने के संबंध में अपने स्तर से सर्वसंबंधित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

 आज्ञा से,
 राज्य परियोजना निदेशक,
 समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश