UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपदीय कार्यसमिति की हुई अहम बैठक बनी रणनीति मांगों को मानें जाने तक जारी रहेगा संघर्ष 
महराजगंज : आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध मे जिला कार्यसमिति, संयुक्त कार्यसमिति और समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री की एक अति आवश्यक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज प्रथम स्थित शिक्षक भवन पर 2.30 बजे आयोजित की गई । 

       बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी ने किया। बैठक का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों में 8 जुलाई से डिजिटल हाजिरी लगाने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं जिसमे बहुत सी कमियां हैं और जब तक इन कमियों को दूर नही किया जाता और शिक्षकों की मांगों को नही माना जाता है तब तक शिक्षक इस व्यवस्था का बहिष्कार करेंगे इसके डिजिटल हाजिरी के खिलाफ असहमति हस्ताक्षर करके देना है तथा 14 जुलाई को 2 बजे से तीन बजे तक एक्स (ट्वीटर) पर अभियान, 15 जुलाई को बीएसए को ज्ञापन और फिर इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो 23 जुलाई को समस्त शिक्षकों के साथ संगठन बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।

         उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति तथा संयुक्त कार्यसमिति द्वारा डिजिटल हाजिरी के विरोध तथा शिक्षकों की विभिन्न मांगो के समर्थन के लिए बुलाई गई है जिसमे प्रस्ताव पारित करके जिला संगठन के माध्यम से प्रदेश संगठन को हस्ताक्षर युक्त असहमति भेजा जायेगा।