UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में ब्लाक एवं जनपदीय कार्यसमिति के लोग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर नववर्ष की दी शुभकामनाएं और शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की
महराजगंज । शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नववर्ष में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय और ब्लाक क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने नववर्ष के पावन बेला पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज तथा वित्त एवं लेखाधिकारी को बुके, डायरी और पेन आदि देकर नये साल शुभकामनाएं और बधाइयां दी। बधाई संदेश के उपरांत इसी मुलाकात में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग भी की।
जिलाध्यक्ष ने बताया जीपीएफ से सम्बंधित पत्रावली में जो कमियां थीं वो पूरा हो चुका उससे सम्बन्धित, लम्बित चयन वेतनमान, प्रान कीट, सीसीएल सहित सबसे महत्वपूर्ण विषय NPS से सम्बंधित विषय पर जिसके कारण वेतन में भी विलम्ब होने की सम्भावना है जिसमें बीएसए ने कहा कि माननीय न्यायालय का जो आदेश आया है उसके सापेक्ष विभाग से ज्यों ही आदेश प्राप्त होता है उस पर उचित कदम उठाया जायेगा एवं अन्य सभी समस्याओं पर जल्द से जल्द निस्तारित करने का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अंसारी, अध्यक्ष राघवेन्द्र पाण्डेय, मंत्री अखिलेश पाठक, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, अध्यक्ष हरीश शाही, मनोज वर्मा मंत्री, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, मंत्री लाल बिहारी, धन्नू चौहान, निचलौल अध्यक्ष सहित और साथी मौजूद रहे।
0 Comments