logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SPORT, EDUCATION : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन, प्रथम दिन ही जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता में घुघुली को हराकर PMV सोनवल लक्ष्मीपुर की बालिकाओं ने प्रथम राउंड में मारी बाजी

SPORT, EDUCATION : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन, प्रथम दिन ही जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता में घुघुली को हराकर PMV सोनवल लक्ष्मीपुर की बालिकाओं ने प्रथम राउंड में मारी बाजी 



महराजगंज । जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के मैदान में बेसिक शिक्षा विभाग के तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरूवार को भव्य शुभारम्भ हुआ। डीएम सत्येन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि डॉ. बलराम भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगिता का आगाज किया। मशाल दौड़ के बाद सभी ब्लाक के विजेता बच्चों ने मार्च पास्ट झंडे को सलामी दी। गणेश स्तुति व सरस्वती वंदना के साथ स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक दिलकश अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उद्घाटन सत्र की समां बांध दिया।
कैसे खेले जाइब सावन की कजरिया सदर क्षेत्र की बालिकाओं की सामूहिक नृत्य व संदेशे आते हैं गीत पर निचलौल क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गिरहिया बंजारी पट्टी के छात्र-छात्राओं ने लेजिम के साथ नृत्य सभी को मुग्ध कर दिया। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए बच्चों को जीत-हार का चिंता किए गए पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर डायट प्राचार्य अभिजित, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार मिश्र, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. टीएन गोपाल, जिला मंत्री उपेन्द्र पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम, सदर अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, लक्ष्मीपुर अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध कुमार निराला, गिरिजेश कुमार पाण्डेय, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज वर्मा, धन्नू चौहान, चंद्रभान प्रसाद, दयानन्द त्रिपाठी, मिथिलेश सिंह, अखिलेश पाठक, दिनेश चंद विश्वकर्मा, राम आशीष यादव, विजय लक्ष्मी, जितेन्द्र गौंड, आशुतोष कश्यप, सुदामा प्रसाद, स्वदेश, अनूप दूबे, विजय त्रिपाठी, अजय पाल, विनय आदि मौजूद रहे इसके उपरांत उद्घाटन सत्र के बाद भोजनावकाश हुआ।
भोजनावकाश के एथलिट, खो-खो प्रतियोगिता आदि प्रारंभ हुआ, खो-खो प्रतियोगिता के दौरान घुघुली की बच्चियों को प्रथम राउंड में हराकर लक्ष्मीपुर की पीएमवी सोनवल के शिक्षक शिवराज पासवान, शिवम् त्रिपाठी सहित अन्य सभी स्टाफ की मेहनत रंग लाई और बच्चियों का हौसला बढ़ाया जिससे बच्चियों ने जीत दर्ज की। इस जीत पर लक्ष्मीपुर के बीईओ और जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, सहित लक्ष्मीपुर अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी एवं विकास क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए आगे की प्रतियोगिता के लिए उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। इस मौके पर सभी बीईओ व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जायसवाल सरस ने किया।

Post a Comment

0 Comments