logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

महराजगंज : तीन दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन जनपद महराजगंज ने बाजी मारते हुए स्टेट में अपनी सहभागिता की सुनिश्चित, क्लिक कर पूरी खबर सहित वीडियो देखें।

महराजगंज : तीन दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन जनपद महराजगंज ने बाजी मारते हुए स्टेट में अपनी सहभागिता की सुनिश्चित, क्लिक कर पूरी खबर सहित वीडियो देखें।




महराजगंज : मंडलीय बेसिक बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आज तीसरे दिन टीम स्पर्धा में महाराजगंज के कुल 29 बच्चों को गोल्ड मेडल एवं 48 बच्चों को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है । व्यक्तिगत स्पर्धा में कुल 9 गोल्ड एवं 10 सिल्वर एवं 8 कांस्य पदक जीता । इस प्रकार से महाराजगंज के कुल 104 बच्चों को मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त हुआ । समापन पर प्रस्तुति महराजगंज के गिरहिया के बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके लिए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र जी के प्रोत्साहन दिया ने राशि देने के उपरान्त की और अतिथियों ने प्रोत्साहन राशि दिया। इस पूरी मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021 में देवरिया ओवर आल चैंपियन रहा साथ कुशीनगर द्वितीय स्थान पर और जनपद महराजगंज तीसरे एवं गोरखपुर चौथे स्थान पर रहा। इस पूरी प्रतियोगिता में बच्चों को स्टेट तक पहुंचाने का श्रेय सदर अध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी, व्यायाम शिक्षक निराला जी, अखिलेश पाठक जी एवं सभी सहयोगियों का रहा। मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी हमारे बच्चों ने लहराया परचम,कुश्ती,एकांकी, समूहगान, अंत्यक्षरी, लोकगीत में स्वर्ण पदक,तो कुश्ती में 5रजत,लंबी कूद में रजत,,पी टी में कांस्य,जिम्नास्ट में रजत आदि विभिन्न वर्गों में प्राप्त किया पुरस्कार।


इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ओमप्रकाश यादव जी एवं बीईओ हेमन्त कुमार राव, पींगल प्रसाद प्रसाद राणा सहित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी सहित पूरी कार्यसमिति ने सभी बच्चों, व्यायाम शिक्षकों एवं सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारा बधाई संप्रेषित किया।




इस मौके पर जनपद महराजगंज के जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टी एन गोपाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी , जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी जी, अध्यक्ष राघवेन्द्र पाण्डेय जी, अध्धयक्ष नप्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अखिलेश पाठक जी, दयानन्द त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी जी, जनपदीय व्यायाम शिक्षक निराला जी, कृष्णदेव जी, कृष्णा मद्धेशिया जी, आशीष सिंह, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द यादव, अनुपमा यादव, प्रभात चंद राय, ज्ञानचंद मिश्र, साकेत जैन, सुरेन्द्र शर्मा पंकज मौर्या, विवेक कुशवाहा, विवेक यादव, आदर्श मिश्र, अनिल चौरसिया, दिवाकर ध्वज सिंह, मनोज वर्मा, बलराम यादव, गिरीन्दर नाथ मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, शैलेश पटेल, पंकज सिंह, अशोक सिंह, धन्नू चौहान, अतिकुर्रहमान जी, जगत सिंह सहित तमाम शिक्षक और प्रतिभागी बच्चे आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments