प्रयागराज : प्रयागराज, कौशाम्बी को एक एक, प्रतापगढ़ को मिले सात बीईओ
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारी पद पर चयनित 271 अभ्यर्थियों को शनिवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें से एक-एक अधिकारी प्रयागराज व कौशाम्बी व सात की तैनाती प्रतापगढ़ में हुई है।लखीमपुर खीरी निवासी एवं केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह की पुत्री प्रज्ञा सिंह का प्रयागराज में पदस्थापन हुआ है। प्रज्ञा ने बीए तक की शिक्षा लखीमपुर खीरी से प्राप्त की है। वर्तमान में वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डीफिल कर रही हैं। वहीं बलरामपुर की रोजी सिंह को कौशाम्बी जिला मिला है।सिकंदरा प्रयागराज के शशांक कुमार मिश्र, पुराना कटरा की रिफत मलिक, औद्योगिक क्षेत्र नैनी की हीना सिद्दीकी, शंकरगढ़ की ऋचा सिंह, लाउदर रोड निवासी भारती त्रिपाठी, हमीरपुर के राजेश कुमार व हरदोई के नरेश पाल को प्रतापगढ़ जिले में पहली तैनाती मिली है। शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक अर्थ राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि आयोग ने 271 अभ्यर्थियों की ही संस्तुति भेजी थी।309 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम आयोग ने 30 जनवरी को घोषित किया था। टॉप करने वाले प्रणव का चयन अंकपत्र में हेराफेरी करने के चलते निरस्त हो गया जबकि आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण 37 अभ्यर्थियों की संस्तुति नहीं मिली है।
0 Comments