logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CTET : 31 जनवरी को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीबीएसई ने की घोषणा

CTET : 31 जनवरी को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीबीएसई ने की घोषणा

नई दिल्ली।केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर है। परीक्षा आयोजित कराने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा की तारीख जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक CTET की परीक्षा 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है। बता दें कि CTET की परीक्षा इसके पहले जुलाई, 2020 में आयोजित किया जाना था।सीबीएसई ने उम्मीदवारों को शहर के अपने विकल्प को बदलने की अनुमति दी है। परीक्षा के लिए शहर बदलने का विकल्प 7 नवंबर से खुलेगा और उम्मीदवार 16 नवंबर तक अपने विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को जारी करने के साथ ही जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि परीक्षार्थियों के द्वारा चुने गए शहरों को आवंटित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, लेकिन अगर किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं हो पाता है, तो उन्हें किसी भी शहर को आवंटित किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments