logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, DIET, 69000, WORKSHOP : नवनियुक्त शिक्षकों को गुणवत्ता संवर्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्राचार्य, डायट की अध्यक्षता में संचालित किये जाने के सम्बंध में ।

CIRCULAR, DIET, 69000, WORKSHOP : नवनियुक्त शिक्षकों को गुणवत्ता संवर्धन एवं मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्राचार्य, डायट की अध्यक्षता में संचालित किये जाने के सम्बंध में ।


तत्सम्बन्धी मुख्य निर्देश निम्नवत है- 

👉 ओरियंटेशन कार्यक्रम *16 से 30* *नवम्बर 2020 के मध्य* संबंधित डायट में आयोजित किया जाएगा ।
 👉 *डायट के प्रवक्ताओं द्वारा सत्रों* *का संचालन संलग्न समय* *सारणी के अनुसार किया* *जाएगा।* 
👉 *सत्रों का मिनट टू मिनट तैयारी/* *अभ्यास, सत्रों का डायट* *प्रवक्ताओं के मध्य बंटवारा* *तथा संदर्भ सामग्री का* *अध्ययन करते हुए* *गुणवत्तापरक एवं प्रभावी* *ओरिएंटेशन संपन्न कराया जाए* ।
👉 डायट द्वारा ओरियंटेशन की *तिथि,*  *संदर्भ सामग्री एवं* *प्रेजेंटेशन की* *प्रति पूर्व में ही राज्य* *परियोजना कार्यालय को* *भेजी जाए ।* 
👉 *दो दिवसीय ओरिएंटेशन हेतु* *प्रति प्रतिभागी प्रतिदिन रू0* *300/ की दर से स्वीकृति दी* *जा *रही ** है।** इसमें ₹200 भोजन/चाय ₹60 प्रतिभागियों के लिए स्टेशनरी एवं ₹40 अन्य व्यवस्था हेतु धनराशि डायट को निर्गत की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments