logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से डीए (महंगाई भत्ता) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय, 2021 से मिलेगा

DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से डीए (महंगाई भत्ता) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय, 2021 से मिलेगा


प्रयागराज। महंगाई भत्ता में जुलाई महीने से तीन फीसदी की बढ़ोतरी मान्य होगी। जनवरी में भी चार प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर सरकार ने डीए फ़ोज कर दिया है। इसलिए केंद्रीय और राज्य कर्मियों को इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई 2021 से मिलेगा। कर्मचारियों के बेतन गणना के

जानकार सिटिजन ब्रदरहुड के अध्यक्ष एवं एजी बद्ररहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई औद्योगिक श्रमिकों के लिए मूल्य सूचकांक 319 अंक था। अगस्त में 320, सितंबर में 322, अक्तूबर में 325, नवंबर में 328 तथा दिसंबर में 330 था। वहीं जनवरी 2020 में 330, फरवरी में 328, मार्च में 326, अप्रैल में 329, मई में 330 तथा जून में 332 अंक रहा। इस तरह से इन 12 महीनों के सूचकांक का औसत 326.58 अंक रहा। इस पर महंगाई भत्ता 24.93 प्रतिशत बनता है। हरिशंकर तिवारी ने बताया कि चुंकि महंगाई भत्ता की गणना में केवल पूर्णांक को ही शामिल किया जाता हैं। इस तरह से जुलाई से 24 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। यूपीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि जुलाई 2019 से कर्मचारियों को 17 प्रतिशत डीए मिल रहा है। वहीं जनवरी 2020 से चार प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी मान्य है। ऐसे में जुलाई से तीन फीसदी की वृद्धि मान्य होगी। अनुराग का कहना है कि जनवरी 2021 में चार प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का अनुमान है।

Post a Comment

0 Comments