logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RTE, ADMISSION, APPLICATION : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से घटे आवेदन

RTE, ADMISSION, APPLICATION : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से घटे आवेदन

लखनऊ : लगातार तीन महीने से स्कूल बंद होने का असर आरटीई पर पड़ा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के दूसरे चरण में बहुत कम संख्या में आवेदन आए हैं। आरटीई दाखिले के लिए दूसरे चरण की आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। ऐसे में अभी तक 3500 आवेदन ही बेसिक शिक्षा विभाग को मिले हैं। आरटीई के पहले चरण में निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए करीब 11 हजार अभिभावकों ने तक गई थी। आवेदन किया था। इसमें लॉटरी के आरटीई समन्वयक रानी बताती हैं कि जरिए 8874 छात्रों का दाखिले के लिए आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। 10 चयन किया गया था। कोरोना महामारी के चलते इन छात्रों के दाखिले अब तक नहीं हो पाए है। वहीं, लॉटरी के बाद दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। बीस दिन गुजर जाने के बाद महज 3500 अभिभावकों ने ही निशुल्क दाखिले के लिए आवेदन किया है जबकि पिछले साल दूसरे चरण में आवदेनों की संख्या 7 हजार से अधिक तक गयी है।

इसमें लॉटरी के आरटीई समन्वयक रानी बताती हैं कि आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है। 10 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। जानकारों के अनुसार अभी तक पहले चरण के दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। 

अभिभावक संशय में है कि इस सत्र में दाखिले हो सकेंगे या नहीं, इसी पशोपेश में वे आवेदन नहीं कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments