CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER, PORTAL : बेसिक शिक्षा के महत्त्वपूर्ण कार्य माह जून 2020 में शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के सम्बन्ध में।
राज्य परियोजना कार्यालय से प्रेरणा पोर्टल पर विकसित निम्नलिखित 06 प्रारूपों को खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समयबद्ध रूप से फीड कराने के निर्देश विभिन्न पत्रों, ऑन -लाइन वेबिनार मीटिंग एवं आधिकारिक वा्ट्सएप ग्रुप के माध्यम से बार-बार दिये गये है,जो निम्नवत है-
1.18 Point Block Level Action Plan.
2• 14 Parameter's Saturation Status.
3• Composite School Grant Expenditure.
4• GPs fund Expenditure on Kayakalp.
5• Additional Class Room (A.C.R.)
6• Electric Connection's Status.
सलंग्न पत्र में दिये गये दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुये उक्त समस्त प्रारूपों पर विवरण 10 जुलाई 2020 तक प्रेरणा पोर्टल पर फीड कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलथा ना बर्ती जाए।
0 Comments