logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CERTIFICATE : शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच के काम में तेजी लाने का निर्देश

CERTIFICATE : शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच के काम में तेजी लाने का निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के अध्यापकों के प्रमाण पत्रों के जांच में तेजी लाने का मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप निदेशक उच्च शिक्षा एवं एडी बेसिक को  निर्देश दिया।मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान इन अधिकारियों से प्रमाण पत्रों की जांच में प्रगति के बारे में जानकारी ली। बेसिक शिक्षा विभाग के वर्ष 2010 के बाद से नियुक्त अध्यापकों एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के एडेड एवं जीआईसी के सभी अध्यापकों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई चल रही है।   उप निदेशक, उच्च शिक्षा ने बताया कि फतेहपुर में तीन महाविद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हो गयी है इसी तरह से जनपद प्रयागराज, जनपद प्रतापगढ़ तथा जनपद कौशाम्बी के विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई चल रही है।मंडलायुक्त ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी के द्वारा किये जा रहे प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्यवाही का कार्य निर्धारित समयसीमा में एवं निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु डॉयट प्राचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।

Post a Comment

0 Comments