logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

KGBV : 26 जून तक जांचे जाएं केजीबीवी के शिक्षकों के प्रमाणपत्र

KGBV : 26 जून तक जांचे जाएं केजीबीवी के शिक्षकों के प्रमाणपत्र

आदेश के मुताबिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीटीसी-बीएड, टीईटी, आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। मूल अभिलेखों से इनका मिलान कर बेसिक शिक्षा अधिकारियों की इसकी रिपोर्ट 26 जून तक राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को भेजनी होगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेश के मुताबिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीटीसी-बीएड, टीईटी, आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। आधार कार्ड का मिलान नियुक्ति के समय दिए गए आधार कार्ड से किया जाएगा। वहीं बाकी प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने 5 जून को ही मामला पकड़ में आने के बाद ही सभी जिलों में जांच के आदेश दिए थे। उसी क्रम में यह आदेश जारी किया गया है।केजीबीवी में एक ही प्रमाणपत्र पर नौ जगह से नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार घिर गई है। एक शिकायत की जांच में यह मामला पकड़ में आया कि बागपत की एक शिक्षिका अनामिका शुक्ला का वेतन तीन जगह से निकल रहा है। इसके बाद सभी जिलों में जांच की गई तो पाया गया कि एक ही प्रमाणपत्र पर पांच जगह प्रॉक्सी शिक्षक काम कर रहे थे। वहीं चार जगह नियुक्ति के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया। बागपत में काम कर रही शिक्षिका गिरफ्तार हो चुकी है लेकिन उसका नाम सुप्रिया सिंह है और वह अनामिका शुक्ल के प्रमाणपत्र पर काम कर रही थी।

Post a Comment

0 Comments