FAKE, KGBV : मैनपुरी में फर्जी नियुक्ति पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, ट्वीट कर शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
Published By: Dinesh Rathour | विशेष संवाददाता,लखनऊ
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मैनपुरी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी नियुक्ति के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके कहा है कि यूपी सरकार की शिक्षा व्यवस्था के तंत्र से भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
अनामिका के नाम पर 25 फर्जी नियुक्तियों, परिषदीय विद्यालयों की फर्जी नियुक्तियों के बाद अब मैनपुरी में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि यह सब भर्तियां किसके कार्यकाल में हुईं और अभी तक चलती कैसे रहीं?
0 Comments