SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती लंबित भर्तियों ने कठिन कर दी चयन की राह, अन्य भर्तियों के प्रबल दावेदार प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाएंगे
● यूपीपीएससी, चयन बोर्ड, उच्चतर शिक्षा आयोग की भर्तियां फंसी
● अन्य भर्तियों के प्रबल दावेदार प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाएंगे
प्रयागराज । 69000 शिक्षक भर्ती में हर पद पर चयन पाने के लिए दो से अधिक दावेदार हैं। लिखित परीक्षा में अधिक अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने का कारण अन्य शिक्षक भर्तियां हैं। कई परीक्षा संस्थाओं में माध्यमिक व डिग्री कालेजों के लिए एलटी ग्रेड, टीजीटी पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन वर्षों से चल रहा है। इन भर्तियों में शामिल होने वालों को प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने का अवसर मिला तो उन्होंने अपनी मेधा का परचम लहराया।
साथ ही प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने के लिए तैयारी करने वालों की शिक्षक बनने की राह बेहद कठिन कर दी है। प्रदेश के अन्य भर्ती संस्थानों उप्र लोकसेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र और उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की लेटलतीफी का खामियाजा प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के दावेदारों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि अब शिक्षक पद पर नियुक्ति पाना काफी मुश्किल हो गया है।
आगे परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि भविष्य में इनके अन्य बड़े स्कूलों में शिक्षक बनने का अवसर मिलने पर वे प्राथमिक स्कूल छोड़ सकते हैं। अभी अन्य भर्ती संस्थानों में लंबित भर्तियां आगे नहीं बढ़ रही हैं इसलिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्राथमिक स्कूल में भी पढ़ाने को तैयार हैं।
ज्ञात हो कि माध्यमिक व डिग्री कालेजों में शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने के लिए बीएड प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य है। बीएड अभ्यर्थियों ने ही 69000 शिक्षक भर्ती में सफल होने का रिकॉर्ड बनाया है।
68500 के शिक्षक भी दावेदार : 69000 पदों पर चयन के लिए 68500 भर्ती में शिक्षक बन चुके अभ्यर्थी भी दावेदार हैं। हालांकि उनकी संख्या बहुत अधिक नहीं है।
यह भर्तियां इन आयोगों में लंवित
उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एडेड डिग्री कॉलेजों के 1150 पदों पर चयन कर रहा है। इसमें समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र का मामला कोर्ट में लंबित है। इसमें 50 हजार आवेदन हुए थे।
राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी ग्रेड 10768 पदों की शिक्षक भर्ती के लिए चार लाख से अधिक आवेदन हुए थे।
यूपीपीएससी ने 13 विषयों के 7480 पदों के रिजल्ट जारी किया। 4243 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
एडेड माध्यमिक कालेजों की टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2016 में इन दिनों साक्षात्कार चल रहे हैं। कुछ विषयों का अंतिम परिणाम आ चुका है, वहीं कई विषयों में इंटरव्यू होना शेष है।
0 Comments