logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PRESS NOTE, CIRCULAR : उ0प्र0 मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्तीएवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978 में सातवां संशोधन कर प्रबन्धाधिकरण द्वारा अधियाचित रिक्तियों की सूचना शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा को प्रेषित करने एवं भर्ती परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रेस नोट जारी।

PRESS NOTE, CIRCULAR : उ0प्र0 मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती
एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978 में सातवां संशोधन कर प्रबन्धाधिकरण द्वारा अधियाचित रिक्तियों की सूचना शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा को प्रेषित करने एवं भर्ती परीक्षा के आधार पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रेस नोट जारी।

  पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0
मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

लखनऊ : 03 दिसम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक
भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :-
उ0प्र0 मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती
एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978 में संशोधन का निर्णय मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978 में सातवें संशोधन का निर्णय लिया है। इस संशोधन द्वारा सहायता प्राप्त अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापक भर्ती के लिए 'अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णाक' (Qualifying Marks in Teacher's Eligibility Test), 'भर्ती परीक्षा (Recruitment Examination) तथा 'भर्ती परीक्षा उत्तीर्णांक' (Recruitment Examination Qualifying Marks) निर्धारित किया जा रहा है।

इस संशोधन द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक
अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रबन्धाधिकरण द्वारा अधियाचित रिक्तियों की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्तर से शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा को प्रेषित की जाएगी, जो प्राप्त अधियाचन का परीक्षण करने के पश्चात् 'अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णाक' (Qualifying Marks in Teacher's Eligibility Test), 'भर्ती परीक्षा
(Recruitment Examination) तथा 'भर्ती परीक्षा उत्तीर्णांक (Recruitment
Examination Qualifying Marks) के आधार पर चयन की कार्यवाही करेंगे।
इस संशोधन द्वारा परिषदीय बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती हेतु
निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुरूप ही अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों की भर्ती के लिए गुणवत्ता अंक (Quality Points) निर्धारित किए जा रहे हैं।

इस नियमावली में सहायक अध्यापक के पद पर अस्थायी नियुक्ति सम्बन्धी प्राविधान को निरसित (Omit) किया जा रहा है। 

इस नियमावली के अन्तर्गत अध्यापकों के कर्तव्य (Duties) निर्धारित किए जा रहे हैं। नियमावली द्वारा सम्बन्धित संस्थाओं को मान्यता सम्बन्धी नियमों का अनुपालन करने और उनका अनुपालन न करने की स्थिति में उन्हें नोटिस देकर उनकी मान्यता के प्रत्याहरण हेतु सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा को अधिकृत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments