logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ICT, CIRCULAR : प्रथम आई0सी0टी0 आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता के संबंध में।

ICT, CIRCULAR : प्रथम आई0सी0टी0 आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता के संबंध में।

प्रेषक,
निदेशक,
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
सेवा में,
1- प्राचार्य,
2-जिला विद्यालय निरीक्षक,
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
पत्रांकः राशै0/ 35573-739 / 2019-
720/2019-20 
दिनांक: 29 नवम्बर, 2019

विषयः प्रथम आई0सी0टी0 आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता के संबंध में।

महोदय,
आप अवगत है कि वर्तमान समय में शिक्षा एवं कक्षा शिक्षण में गुणवत्ता संवर्धन तथा
शैक्षिक प्रबंधन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान के विशिष्ट साधनों के रूप में सूचना एवं संचार तकनीकी  (आई०सी०टी०) का प्रयोग सफलतापूर्वक किया जा रहा है। शिक्षक आई0सी0टी0 के प्रयोग द्वारा विद्यार्थियों को सही एवं प्रमाणिक जानकारी प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराते है तथा बच्चों में समझ, अवलोकन, विश्लेषण, अंतर करना आदि कौशलों का विकास करते है। आई0सी0टी0 के प्रयोग से कक्षा शिक्षण में विविधता रहती है। इससे बच्चों की ज्ञानेन्द्रियों के विकास के साथ-साथ अर्जित किया गया ज्ञान लम्बे समय तक स्थायी रहता है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों हेतु विगत दो वर्षों से आई०सी०टी० आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता को माध्यमिक स्तर तक विस्तारित किया जा रहा है। आई0सी0टी0 आधारित प्रतियोगिता का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कर रहे उन शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है, जो शिक्षण में आई0सी0टी0 एवं नवीन तकनीकी विधाओं के प्रयोग द्वारा अपने विद्यालय में बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं अधिगम सम्प्राप्ति को बढ़ाने हेतु प्रयासरत हैं।
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिये प्रथम आई०सी०टी० आधारित कक्षा-शिक्षण प्रतियोगिता इस वर्ष आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जायेगी प्रथम चरण-
1. प्रथम चरण की प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में किया जाएगा।
2. प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
3. जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षकों से आई0सी0टी0 आधारित कक्षा-शिक्षण के वीडियो आमंत्रित कर उनका प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा।
4. वीडियो की अवधि अधिकतम 05 मिनट होगी।
5. शिक्षकों का चयन जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा आई0सी0टी0 ___ आधारित कक्षा-शिक्षण के वीडियो के प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया जायेगा।
6. जनपद स्तर पर 02 शिक्षकों (एक महिला एवं एक पुरूष) का चयन किया जायेगा।
7. प्रतिभागी शिक्षकों के वीडियो का प्रस्तुतीकरण जिला शिक्षा एवं प्राशिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 10 से 15 दिसम्बर, 2019 के मध्य कराया जायेगा।
8. प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले वीडियोज़ के मूल्यांकन हेतु डायट स्तर पर तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की एक समिति बनायी जाय। जिसके द्वारा निम्नवत् बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन करते हुए शिक्षकों का चयन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments