logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

LEAVE : ठंड से प्रदेश भर में इंटर तक के स्कूल 20 दिसम्बर तक बंद, संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को जारी कर दिए गए निर्देश

LEAVE : ठंड से प्रदेश भर में इंटर तक के स्कूल 20 दिसम्बर तक बंद, संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को जारी कर दिए गए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के
कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक
के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर
तक बंद कर दिए हैं।
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने
हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में
शीतलहरी के कारण बच्चों को ठंड और
बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के
स्कूल-कालेज बंद करने का फैसला
किया गया है। इस संबंध में संबंधित
विभागों के आला अधिकारियों को
निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

तेज शीतलहर के कारण प्रदेश में 19 और 20 दिसंबर 2019 को कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस अवधि में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के स्कूल-कालेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments