TRAINING, TEACHERS : ‘निष्ठा’ की रफ्तार थमी, उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों में अभी तक नहीं हो सका शुरू, 42 लाख शिक्षकों को दिया जाना था प्रशिक्षण
इस बीच निष्ठा (नेशनल इनीसिएटिव फार स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट) कार्यक्रम की जिन राज्यों और केंद्र शामिल प्रदेशों में शुरुआत भी हुई है, वहां भी स्थिति संतोषजनक नहीं है। इनमें अभी तक सिर्फ 1.19 लाख शिक्षकों को ही प्रशिक्षित किया गया है। इनमें राजस्थान, झारखंड, बिहार जैसे भी राज्य हैं, जहां कार्यक्रम शुरू हो गया है लेकिन अभी तक ब्लाक स्तर पर तय लक्ष्य के तहत की-रिसोर्स पर्सन (मास्टर ट्रेनर) का ही प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाया है।
इस कार्यक्रम के तहत अकेले बिहार के 3.68 लाख, उत्तर प्रदेश के 4.57 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक स्तर पर छह मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाने हैं।
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़ी इस योजना की शुरुआत अगस्त 2019 में की थी। इसका जिम्मा एनसीईआरटी को दिया गया है। इसके साथ ही अभियान में मंत्रलय में स्कूली शिक्षा से जुड़े सभी संस्थानों, राज्यों और गैर-सरकारी संस्थानों की भी मदद ली गई है।
’>>सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़ा है प्रोग्राम
’>>उत्तर प्रदेश सहित 15 राज्यों में अभी तक नहीं हो सका शुरू
’>>छह महीने में पूरा होना है प्रशिक्षण कई अन्य राज्यों में भी रफ्तार धीमी
’>>इसके तहत 42 लाख शिक्षकों को दिया जाना था प्रशिक्षण
इन 15 राज्यों में नहीं शुरू हो सका शिक्षकों का प्रशिक्षण
देश के 15 राज्यों में अभी तक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम नहीं शुरू हो सका है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, नगालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
0 Comments