logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RESULT, NAVODAYA : NVS PGT Result 2019, नवोदय व‍िद्यालय समित‍ि ने जारी क‍िया परिणाम, ऐसे चेक करें

RESULT, NAVODAYA : NVS PGT Result 2019: नवोदय व‍िद्यालय समित‍ि ने जारी क‍िया परिणाम, ऐसे चेक करें

NVS PGT Result 2019: नवोदय व‍िद्यालय समिति ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर पीजीटी पदों के ल‍िये आयोजित परीक्षा का पर‍िणाम घोष‍ित कर द‍िया है. यहां द‍िये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक से भी आप अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

थियेटर में घुसकर किया हंगामा, पुलिस पहुंची तो नकली तलवार से पुलिसवाले को भगाया

NVS PGT Result 2019: नवोदय व‍िद्यालय समिति ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NVS PGT Result 2019 की घोषणा कर दी है. ल‍िख‍ित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं. पीजीटी पदों के ल‍िये समिति ने 17 से 19 स‍ितंबर 2019 तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी.

ल‍िख‍ित परीक्षा में शाम‍िल होने और सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के ल‍िये क्‍वाल‍िफाई माना जाएगा. इन पदों के ल‍िये 2 द‍िसंबर से इंटरव्‍यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 12 द‍िसंबर 2019 तक चलेगी. परीक्षा देने वाले सभी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंक के जरिये भी अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

NVS PGT Result 2019:  डायरेक्‍ट ल‍िंंक

NVS PGT Result 2019: यह भी पढ़ें

1. NVS की आधिकार‍िक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

2. वहां द‍िए गए NVS PGT Result 2019 के ल‍िंंक पर क्‍ल‍िक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा. आपका र‍िजल्‍ट पीडीएफ फाइल (PDF file) खुलेगी.

4. उस फाइल को डाउनलोड करें और इसका प्र‍िंंटआउट भी ले लें. भविष्‍य में यह काम आ सकता है.

नवोदय व‍िद्यालय समिति इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 2370 पदों पर भर्ती करने वाली है. जिन पदों पर भर्ती होने वाली है, उसमें पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teachers), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teachers) और अन्‍य पद शाम‍िल हैं. इंटरव्‍यू के बारे में ज्‍यादा जानकारी के ल‍िये उम्‍मीदवार NVS की आधि‍कार‍िक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments