PROMOTION, GOVERNMENT ORDER, BSA : तमाम जिलों के बीएसए का प्रोन्नति, डीआइओएस पद पर 26 शिक्षाधिकारियों की प्रोन्नति
26 शिक्षाधिकारियों की डीआइओएस पद पर प्रोन्नति
राब्यू, लखनऊ : उत्तर प्रदेश शैक्षिक के समूह ख के पद पर कार्यरत 26 शिक्षाधिकारियों को समूह क के पद पर गुरुवार को प्रोन्नति मिल गई। सभी शिक्षाधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) या उसके समकक्ष स्तर के पद पर प्रोन्नति दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की ओर से प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रोन्नति पाने वालों में लखनऊ, कानपुर नगर व बहराइच सहित कुछ जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इसमें लखनऊ के बीएसए डॉ. अमरकांत, बहराइच के बीएसए श्याम किशोर तिवारी, कानपुर नगर के बीएसए प्रवीण मणि तिवारी, गाजियाबाद के बीएसए राजेश कुमार श्रीवास, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्राचार्य सर्वदानंद शामिल हैं। प्रोन्नति पाने वालों में देवेंद्र कुमार, प्रताप नारायण सिंह, प्रणव सिंह, राजेश कुमार वर्मा, कृपाशंकर वर्मा, योगराज सिंह, क्षमता, केशरी नारायण कपूर, विकायल , लता कुमारी , गिरवर सिंह, राजेंद्र सिंह, स्कंद शुक्ला, प्रतिभा मिश्र, मनोज कुमार वर्मा, बाल मुकुंद प्रसाद, आनंद कुमार पांडेय, श्याम किशोर तिवारी, रिचा जोशी, तनुजा मिश्र व सुधीर कुमार शामिल हैं। समूह क के पद पर प्रोन्नत हुए इन अधिकारियों की नवीन तैनाती के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
0 Comments