logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BSA, TRANSFER : अयोध्या, सुल्तानपुर समेत 14 जिलों में नए बीएसए, ये अधिकारी हुए स्थानांतरित, देखें पूरी लिस्ट

BSA, TRANSFER : अयोध्या, सुल्तानपुर समेत 14 जिलों में नए बीएसए, ये अधिकारी हुए स्थानांतरित, देखें पूरी लिस्ट

संजय एटा व राजीव आगरा के नए बीएसए

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन ने शिक्षा विभाग के 19 अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इन तबादलों के जरिये 14 जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। वहीं चार जिलों के बीएसए को हटाकर उन्हें विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है। वहीं राजीव कुमार आगरा व संजय सिंह एटा के नए बीएसए होंगे।

नए तबादला आदेश के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के उप सचिव सुनील दत्त को कानपुर देहात, बेसिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ के विधि अधिकारी राजीव कुमार यादव को आगरा, डायट बलरामपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता केके ओझा को कन्नौज, सर्व शिक्षा अभियान के विशेषज्ञ अखंड प्रताप सिंह को बुलंदशहर, राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के सहायक उप शिक्षा निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह को मीरजापुर, लखनऊ के सह जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश कुमार को कुशीनगर, डायट मीरजापुर के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय सिंह को एटा और यहीं के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार देव पांडेय को अयोध्या का बीएसए बनाया गया है। डायट भदोही के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का बीएसए तैनात किया गया है।


Post a Comment

0 Comments