BEO, CIRCULAR, BRC : ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्रों का खाता संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्र समन्वयक एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय के साथ संयुक्त रूप करने के सम्बंध में आदेश जारी
सब पढ़ें सब बढ़े
राज्य परियोजना कार्यालय,
उ0प्र0 सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ -226007
प्रेषक.
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा,
राज्य परियोजना कार्यालय,
उ0प्र0, लखनऊ।
सेवा में.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उ0प्र0
पत्रांकः गु0वि0/BRC-NPRC/3630 /2019-20 दिनांकः |3|1. 2019
विषयः ब्लाक संसाधन केन्द्र के खाता संचालन के सम्बन्ध में ।
महोदय/महोदया.
आप अवगत हैं कि शासनादेश संख्या : 902/68-5-2019 दिनांक 22 अक्टूबर, 2019
द्वारा पूर्व में निर्गत शासनादेश संख्या : 3903/79-5-2010-424/02 टी0सी0 दिनाक 02.02.2011 को अवक्रमित करते हुए नवीन व्यवस्था लागू की गई है, जिसके अन्तर्गत जनपद स्तरीयअकादमिक
रिसोर्स ग्रुप के गठन की विस्तृत व्यवस्था उल्लिखित की गई है।
उक्त के सम्बन्ध में पूर्व में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: 5539 दिनांक 10 फरवरी, 2011 द्वारा प्रदेश के 880 ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्र के समन्वयकों हेत पदेन सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (खण्ड शिक्षा अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी) को पदस्थापित करते हुए.
विकासखण्ड संसाधन केन्द्रों का राष्ट्रीयकृत बैंक में अलग से बचत खाता खुलवाये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उक्त खाते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (खण्ड शिक्षा
अधिकारी/नगर शिक्षा अधिकारी) एवं वरिष्ठ सह समन्वयक के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित किये जाने सम्बन्धी निर्देश भी दिये गये हैं। सम्प्रति नवीन शासनादेश संख्या : 902/68-5-2019
दिनांक 22 अक्टूबर, 2019 द्वारा सह समन्वयकों को उनके मूल विद्यालय में कक्षा शिक्षण हेतु वापस किये जाने हेत निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में ब्लाक ससाधन केन्द्रों के खातों का सचालन
प्रभावित हो रहा है। पूर्व में खाता संचालन हेतु राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र दिनांक 16 मार्च, 2011 के अनुसार तात्कालिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्रों का खाता संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन ब्लाक/नगर संसाधन केन्द्र समन्वयक एवं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय के साथ संयुक्त रूप से किया जाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
भवदीय
विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक
0 Comments