BASIC SHIKSHA NEWS : बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में फिर छिड़ी जंग, अफसरों की तैनाती शिक्षा निदेशक माध्यमिक का निर्देश प्रभार नहीं छोड़े अफसर वरना कार्रवाई
संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ने एक नवंबर को शिक्षा महकमे के 14 अफसरों को इधर से उधर करने के आदेश जारी किए। उनमें से कई अफसरों को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर भेजा गया है। सूची में पहले स्थान पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज में उप सचिव पद पर तैनात सुनील दत्त का नाम है, उन्हें बीएसए कानपुर देहात पद पर भेजे जाने का आदेश हुआ था, उसी सूची में सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज प्रदीप कुमार पांडेय को उन्नाव का बीएसए बनाया गया था।
आदेश में कहा गया कि प्रतिस्थानी का इंतजार किए बिना तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लें।
0 Comments