मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट नहीं बीएसए का डाटा
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मानव संपदा पोर्टल पर कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों का डाटा अपडेट नहीं है। डाटा अपडेट न होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण सूचनाएं अपलोड नहीं हो पा रही हैं। समय पर सूचना न मिल पाने पर राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एक हफ्ते में डाटा अपडेट करने की मोहलत दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय स्कूलों से संबंधित डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। जब पड़ताल की गई तो पता चला कि तमाम जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों का डाटा ही अपडेट नहीं किया गया। वर्तमान में तैनात अधिकारियों का डाटा अपडेट न होने से सूचनाएं अपलोड नहीं हो पा रही है। फिलहाल इसमें टेक्निकल फॉल्ट होने की स्थिति में राज्य परियोजना कार्यालय के सिस्टम एनालिस्ट से संपर्क कर डाटा अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments