बच्चों को महीने में एक दिन और मिलेगा फल
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मिड-डे मील योजना के तहत जुलाई से बच्चों को स्कूल में महीने के आखिरी बृहस्पतिवार को भी ताजा और मौसमी फल मिलेंगे। अभी प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से बच्चों को हर हफ्ते सोमवार को ताजा और मौसमी फल देने की व्यवस्था लागू है। अब केंद्र सरकार ने फ्लैक्सी फंड के तहत बच्चों को महीने में एक दिन और फल मुहैया कराने की मंजूरी दी है। महीने के आखिरी बृहस्पतिवार को अवकाश होने पर अगले शिक्षण दिवस में फल बांटे जाएंगे। बच्चों को फल सुबह स्कूल आते ही नाश्ते के तौर पर दिया जाएगा।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से इस बारे में जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
0 Comments