logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

YOGA : अब बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में योगाभ्यास प्रतियोगिता, राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 19 व 20 जून को होगी संपन्न

YOGA : अब बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में योगाभ्यास प्रतियोगिता, राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 19 व 20 जून को होगी संपन्न

प्रयागराज : योग के माध्यम से विद्यालयी वातावरण सरल, सहज और अनुकूल बनाने की पहल हो चुकी है, अब उसे और रफ्तार देने की तैयारी है। इसी तहत प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में योगाभ्यास की प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रही है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उप्र (एससीईआरटी) ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांच से आठ तक के छात्र-छात्रएं यह योगाभ्यास करेंगे।एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके दो चरण होंगे। पहले चरण में जिला स्तर पर बच्चों के बीच योगाभ्यास होंगे। उन्हें कौन से आसन व व्यायाम कराए जाने हैं इसका भी ब्योरा निर्देश में दिया गया है। उनमें बेहतर छात्र-छात्रओं का चयन विशेषज्ञ करेंगे। विशेषज्ञ के रूप में माध्यमिक व महाविद्यालयों के योग होंगे। जिला स्तर पर दो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र या छात्र का चयन करके उसके नाम राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया 25 मई तक पूरी करनी है। दूसरे चरण में जिला स्तर पर चयनित छात्रों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर होगी। जिलों से बच्चे शिक्षकों के साथ पहुंचेंगे। शिक्षक व छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बस या फिर ट्रेन का किराया भी दिया जाएगा। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट 50 छात्र-छात्रओं का चयन होगा और उन्हें प्रमाणपत्र व मेडल के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हर हाल में 20 मई तक करा ली जाए। राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 19 व 20 जून को होगी।

Post a Comment

0 Comments