DELED : प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2019 में प्रवेश का आदेश अगले हफ्ते
प्रयागराज : प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2019 में प्रवेश की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। एनआइसी व शासन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने पर सहमत हो गया है, अब अगले सप्ताह इस संबंध में विस्तृत समय सारिणी व आदेश जारी होगा। प्रदेश भर में इस बार भी दो लाख से अधिक सीटें हैं। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व निजी कालेजों में डीएलएड में प्रवेश कराने का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र का है। गुरुवार को शासन व एनआइसी इसी माह से आवेदन कराने पर सहमत हो गया है।
0 Comments