BED, ANSWER KEY : 25 अप्रैल तक जारी होगी बीएड की आंसर-की
बरेली : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। विवि प्रशासन 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी करने की तैयारी में है। 15 मई तक रिजल्ट और फिर एक जून से काउंसिलिंग शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है।
सोमवार को हुई बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 5,66,400 युवक-युवतियों ने परीक्षा दी है। मंगलवार को प्रदेश के सभी पंद्रह शहरों से ट्रक में भरकर कॉपी एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचती रहीं। विश्वविद्यालय में इन कॉपियों को सुरक्षित रखवाया जा रहा है।
0 Comments