logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PRESS NOTE, ANGANBADI : 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड फूड योजना को मध्यान्ह भोजन योजना के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर संचालित किये जाने को मंत्रिपरिषद की मंजूरी, प्रेस विज्ञप्ति देखें

PRESS NOTE : 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड फूड योजना को मध्यान्ह भोजन योजना के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर संचालित किये जाने को मंत्रिपरिषद की मंजूरी, प्रेस विज्ञप्ति देखें



प्रदेश के 47 लाख बच्चों को मिलेगा गर्म खाना, 3 से 6 साल की आयु के बच्चों को कुपोषण से बचाने की पहल

🔴 21जिलों में किचन बनाकर दिया जाएगा हॉट कुक्ड फूड

🔵 54जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा एमडीएम

• एनबीटी, ब्यूरो, लखनऊ: अब प्रदेश में 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड मध्यान्ह भोजन योजना के संसाधनों के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में अनुपूरक पोषाहार योजना में बदलाव किया गया। इसके तहत 54 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राइमरी स्कूलों संबद्ध कर वहां बनने वाला मिड डे मील दिया जाएगा। इससे करीब 41 लाख बच्चों तक गर्म भोजन पहुंचेगा। योजना पर 551 करोड़ रुपये का सालाना खर्च आएगा। 

 21 जिलों में स्वयं सहायता समूह के जरिए किचन विकसित कर हॉट कुक्ड फूड दिया जाएगा। यहां पर आंनगबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की माताएं स्वयं सहायता समूह गठन कर यह कार्य कर सकती है। हर आंगनबाड़ी केंद्र पर समूह की 2-3 महिलाएं हॉट फूड बच्चों को वितरित करेंगी। इसके लिए रसोईघर बनाने के लिए 14.86 करोड़ खर्च का अनुमान है जबकि 6.18 लाख लाभार्थियों पर 76.45 करोड़ का सालाना खर्च आएगा।

Post a Comment

0 Comments