logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MEETING, PURANI PENSION : कर्मचािरयों से पुरानी पेंशन पर राय जानने को जारी होगी मेल आईडी, आपत्तियों पर समाधान के लिए बनी समिति की चौथी बैठक में हुआ फैसला

MEETING, PURANI PENSION : कर्मचािरयों से पुरानी पेंशन पर राय जानने को जारी होगी मेल आईडी, आपत्तियों पर समाधान के लिए बनी समिति की चौथी बैठक में हुआ फैसला

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: पुरानी पेंशन पर कर्मचारियों की राय जानने के लिए बनी समिति की चौथी बैठक सोमवार को लोकभवन में हुई। शासन ने फैसला लिया है कि वे पुरानी पेंशन पर कर्मचारियों की राय जानने के लिए एक ई-मेल आईडी जारी करेगी और उसपर आने वाली राय का परीक्षण करेगी। इसके अलावा समिति को केंद्रीय प्रतिनिधि के नामित अधिकारी के लिए केंद्र की सहमति मिलने की भी सूचना बैठक में मौजूद लोगों को दी गई। पिछली बैठकों तक समिति पर मुख्य मसले से भटकने का आरोप लगाने वाले कर्मचारी संगठनों ने सोमवार के दोनों फैसलों के बाद माना कि यह कमिटी अब कुछ ढर्रे पर आ रही है। 

सरकार समिति की समय सीमा बढ़ाने की तैयारी में!

माना जा रहा है कि सरकार समिति की समयसीमा बढ़ाने की तैयारी में है। वजह है कि कर्मचारियों ने इस समिति की समयसीमा पूरी होने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है, लेकिन सरकार की मंशा है कि कर्मचारी आंदोलनरत न हों। हालांकि जब कर्मचारी संगठनों से पूछा गया तो बोले कि वे दो महीने से ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे। समय देकर हड़ताल की घोषणा करेंगे।

Post a Comment

10 Comments