MEETING, PURANI PENSION : कर्मचािरयों से पुरानी पेंशन पर राय जानने को जारी होगी मेल आईडी, आपत्तियों पर समाधान के लिए बनी समिति की चौथी बैठक में हुआ फैसला
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: पुरानी पेंशन पर कर्मचारियों की राय जानने के लिए बनी समिति की चौथी बैठक सोमवार को लोकभवन में हुई। शासन ने फैसला लिया है कि वे पुरानी पेंशन पर कर्मचारियों की राय जानने के लिए एक ई-मेल आईडी जारी करेगी और उसपर आने वाली राय का परीक्षण करेगी। इसके अलावा समिति को केंद्रीय प्रतिनिधि के नामित अधिकारी के लिए केंद्र की सहमति मिलने की भी सूचना बैठक में मौजूद लोगों को दी गई। पिछली बैठकों तक समिति पर मुख्य मसले से भटकने का आरोप लगाने वाले कर्मचारी संगठनों ने सोमवार के दोनों फैसलों के बाद माना कि यह कमिटी अब कुछ ढर्रे पर आ रही है।
सरकार समिति की समय सीमा बढ़ाने की तैयारी में!
माना जा रहा है कि सरकार समिति की समयसीमा बढ़ाने की तैयारी में है। वजह है कि कर्मचारियों ने इस समिति की समयसीमा पूरी होने के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है, लेकिन सरकार की मंशा है कि कर्मचारी आंदोलनरत न हों। हालांकि जब कर्मचारी संगठनों से पूछा गया तो बोले कि वे दो महीने से ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे। समय देकर हड़ताल की घोषणा करेंगे।
10 Comments
I want old pension scheme.
ReplyDeleteपुरानी पेंशन चाहिए
ReplyDeleteI want old pension scheme
ReplyDeleteOPS only OPS
Yes
DeleteI want old pension scheme only .
ReplyDeleteYes I want old pension scheme only.
Deleteहमे पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिये!!!
ReplyDeleteYes I want old panditon scheme
ReplyDeleteWe want old pension only.
ReplyDeleteI want my old pension scheme.
ReplyDelete