ALLAHABAD HIGHCOURT : शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में
हाईकोर्ट में सोनिका देवी के अलावा याचिका दाखिल करने वाले अन्य अभ्यर्थी वही हैं, जो चंद अंकों से शिक्षक बनने से चूके हैं। कुछ को स्कैन कॉपी मिली तो उसमें कटिंग, ओवरराइटिंग और सही उत्तरों पर अंक न देने का मुद्दा साक्ष्य के साथ उठाया। साबित किया कि कटिंग व ओवरराइटिंग के मामलों को कुछ को अंक दिए हैं तो कुछ को नहीं।
0 Comments