logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति

SHIKSHAK BHARTI : सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति


हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद । 68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया से अंतिम समय में बाहर हुए 5696 अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए सरकार ने रास्ता निकाला है। सूत्रों के अनुसार 68500 लिखित परीक्षा में 41556 सफल अभ्यर्थियों के बाद बचे हुए 26944 पदों पर इन्हें समायोजित किया जाएगा। इन 26944 पदों पर 50 फीसदी आरक्षण लगाने के बावजूद सामान्य वर्ग के लिए 13492 पद बचेंगे।


जबकि प्रभावित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या आधे से भी कम है। ऐसे में बाहर हुए 5696 को समायोजित करने में कोई अड़चन नहीं है। इस पर शासन ने विधिक राय भी ले ली है और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने एनआईसी से संपर्क कर रविवार को कार्यालय खोलने का अनुरोध किया है ताकि 5696 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की लिस्ट तैयार की जा सके।

अगली भर्ती की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों का भी नुकसान नहीं होगा क्योंकि कुल 41566 पद पहले से आरक्षित थे और उससे अधिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी। शुक्रवार को जिला आवंटन सूची जारी होने के बाद 68500 सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा में पास 5696 अभ्यर्थियों के बाहर होने पर पूरे प्रदेश में बवाल से शासन में हड़कम्प मच गया।

आक्रोशित अभ्यर्थी शुक्रवार रात ही लखनऊ रवाना हो गये। शनिवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी कार्यालय निशातगंज और बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर का घेराव किया। इन 5696 अभ्यर्थियों को समायोजित करने पर दिनभर मंथन चलता रहा। अंत में बचे हुए पदों पर समायोजित करने पर सहमति बनी। विधिक राय भी इसी निर्णय के पक्ष में है।

विचार-विमर्श के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने एनआईसी लखनऊ से संपर्क किया और रविवार को अवकाश के दिन कार्यालय खोलने का अनुरोध किया ताकि 5696 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची तैयार की जा सके। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के हित को प्रभावित होता देख एनआईसी की टीम भी रविवार को कार्यालय खोलने पर राजी हो गई।

बेसिक शिक्षा परिषद की एक टीम भी रविवार को एनआईसी लखनऊ जा रही है ताकि जिला आवंटन सूची तैयार कराई जा सके। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन में 5696 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

इनका कहना है

सरकार की मंशा किसी का अहित करने की नहीं है। अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने 68500 सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि सफल सभी 41566 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। जिला आवंटन सूची से बाहर रह गये 5696 अभ्यर्थियों को समायोजित करने की हर संभव कोशिश विभाग के स्तर से की जा रही है।
   - संजय सिन्हा, निदेशक एससीईआरटी व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद

Post a Comment

0 Comments