INQUIRY, SHIKSHAK BHARTI : शिक्षक भर्ती मामले की जांच अवधि बढ़ना तय, 17 सितंबर को ही इस मामले की हाईकोर्ट में है सुनवाई
जांच अवधि बढ़ना तय : शासन ने शिक्षक भर्ती के लिए सात सितंबर को तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर सात दिन में ही रिपोर्ट मांगी थी। उसकी मियाद गुरुवार को पूरी हो रही है लेकिन, जिस तरह से जांच अधिकारी ने अभ्यर्थियों व अन्य से साक्ष्य आदि मांगे हैं, उससे जांच अवधि का बढ़ना लगभग तय है। हालांकि 17 सितंबर को ही इस मामले की हाईकोर्ट में ही सुनवाई है।
0 Comments