logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANGANBADI, PROMOTION : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देने की तैयारी

ANGANBADI, PROMOTION : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देने की तैयारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन देने जा रही है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डेटा फीडिंग का काम शुरू हो गया है। इसके बाद इनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस समय सुपरवाइजर के 489 पद रिक्त हैं। यह पद प्रमोशन से भरे जाने हैं। इन पदों के लिए करीब 1.42 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्हता पूरी करती हैं। ऐसे में एक पद पर प्रमोशन पाने के लिए औसतन 290 दावेदार मैदान में हैं।

सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन देने के लिए नियम व शर्ते पहले से ही तय हैं। प्रमोशन के लिए न्यूनतम हाईस्कूल पास होना जरूरी है। 10 साल की सेवा पूरी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही इस पद के लिए अर्हता पूरी करेंगी। साथ ही 50 वर्ष से कम उम्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही इस पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

प्रमोशन के लिए जो नियमावली बनाई गई है उसके अनुसार जिसकी जितनी अधिक सेवा होगी उसे उतने अधिक नंबर दिए जाएंगे।

Post a Comment

2 Comments