logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AGITATION : नौकरी और समायोजन की उठाई मांग, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

AGITATION : नौकरी और समायोजन की उठाई मांग, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

शिक्षक दिवस पर बुधवार को इकोगार्डन स्थित धरना स्थल शिक्षकों से भरा रहा। नौकरी की मांग को लेकर अलग-अलग वर्ग के आए प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताया।

बीटीसी प्रशिक्षु : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति की मांग उठाई। अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि न्यूनतम योग्यता 30-33 प्रतिशत अंक पर सरकार हाई कोर्ट पर जवाब देने से बच रही है। उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश भर से आये अभ्यर्थी नियुक्ति बहाली की मांग पर अड़े हुए है। कटऑफ कम करके 26,944 रिक्त पदों को भी तत्काल शामिल किया जाय।

शिक्षामित्रों ने मांगा हक : आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन ने भी बुधवार को समायोजन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष उमादेवी के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने सरकार से चुप्पी तोड़ने का अपील की। शिक्षामित्रों ने कहा कि एक माह होने पर भी हाई पावर कमेटी गठित का कोई परिणाम नही आया। उन्होंने आंदोलन जारी करने की चेतावनी दी है।

Post a Comment

0 Comments