SHIKSHAMITRA, PROTEST : शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को उनसे मुलाकात की - राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह
लखनऊ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जब पीएम अपने पसंदीदा सचिव की नियुक्ति और जलीकट्टू के लिए कानून में संशोधन कर सकते हैं तो शिक्षामित्रों के लिए संशोधन क्यों नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि महिला शिक्षकों को सिर मुंडवाना पड़ा।
संजय ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षामित्रों की समस्या का तीन माह में समाधान करवाने का वादा किया था। लेकिन आज वही सरकार शिक्षामित्रों पर लाठियां चलवा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में समान शासनादेश से शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई थी। यूपी में शिक्षामित्रों का डिमोशन हो गया और उत्तराखंड में वे सहायक अध्यापक का वेतन पा रहे हैं।
0 Comments