PROTEST, SHIKSHAMITRA : 5 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र, आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन ने बुधवार को की घोषणा
एनबीटी, लखनऊ : आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन ने बुधवार को घोषणा की है कि 5 अगस्त को रोड पर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे। असोसिएशन की अध्यक्ष उमादेवी ने बताया कि उनका धरना 18 मई से ईको गार्डन में चल रहा है, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ईको गार्डन में हुए एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के बावजूद वार्ता की पहल नहीं की जा रही है। असोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक प्रदीप पांडेय, महामंत्री संतोष दुबे और कोषाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह 5 अगस्त को लखनऊ चलो अभियान की अगुआई कर रहे हैं।
0 Comments