स्कूलों में निशुल्क बैग, जूते-मोजे का वितरण करेंगे प्रतिनिधि
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा है कि स्कूल खुलने पर यूनीफार्म, पाठ्य-पुस्तके, स्कूल बैग और जूते-मोजे का वितरण जनप्रतिनिधियों से कराए जाए।
जुलाई 2018 में स्कूलों में आउट आफ स्कूल बच्चों का चिह्नांकन कर प्रवेश कराया जाए और बच्चों के नामांकन के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए। स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए जाए कि विद्यालय भवन और परिसर की साफ-सफाई तथा रंगाई-पुताई का काम स्कूल खुलने से दो दिन पहले ही करा लिया जाए। शौचालय की साफ-सफाई करा ली जाये और ग्राम प्रधान से विचार-विमर्श कर गांव स्तर पर कार्यरत सफाईकर्मी के माध्यम से नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए।
0 Comments