logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM, BASIC SHIKSHA NEWS : गांव वालों की देखरेख में ही पकेगा स्कूल का खाना, मिड-डे मील योजना का अब होगा सोशल आडिट, राज्यों को दो महीने के भीतर योजना का खाका तैयार करने का निर्देश

MDM, BASIC SHIKSHA NEWS : गांव वालों की देखरेख में ही पकेगा स्कूल का खाना, मिड-डे मील योजना का अब होगा सोशल आडिट, राज्यों को दो महीने के भीतर योजना का खाका तैयार करने का निर्देश

अरविंद पांडेय’नई दिल्ली । स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता से अब कोई समझौता नहीं होगा। सरकार ने इसको अब गांव वालों की देखरेख में तैयार कराने और बंटवाने का फैसला लिया है। इसके तहत सभी राज्यों से दो महीने के भीतर योजना तैयार कर उसे पेश करने को कहा गया है। सरकार का मानना है कि ग्रामीणों की भागीदारी से इसमें सुधार होगा। साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर उठाए जाने वाले सवालों से भी छुटकारा मिलेगा।

नई रणनीति के अनुसार, हर स्कूल स्तर पर एक टीम गठित होगी, जिसमें स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों के अभिभावक भी शामिल होंगे। यह टीम स्कूलों में हर दिन बनने वाले खाने पर नजर रखेगी। साथ ही यह सुनिश्चित करेगी, कि बच्चों के लिए भोजन तय मापदंडों के मुताबिक ही तैयार किया गया है। गुणवत्ता में खामी पाए जाने पर टीम अपनी स्वतंत्र टिप्पणी स्कूल रजिस्टर में दर्ज करा सकेगी। जिसके आधार पर बाद में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी। स्कूल स्तर पर गठित की गई यह टीम कभी भी औचक निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र रहेगी। गौरतलब है कि सरकार ने इस योजना में ग्रामीणों का जुड़ाव बढ़ाने का यह फैसला उस समय लिया है, जब स्कूलों के खाने की गुणवत्ता को लेकर सरकार के पास हर महीने ढेरों शिकायतें पहुंच रही हैं।

Post a Comment

0 Comments