logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA NEWS : सरकार ने नौकरी नहीं दी, करेंगे आत्मदाह - टीईटी अभ्यर्थी

BASIC SHIKSHA NEWS : सरकार ने नौकरी नहीं दी, करेंगे आत्मदाह - टीईटी अभ्यर्थी

लखनऊ (हिसं) । आमरण अनशन और सामूहिक उपवास के तीसरे दिन बुधवार को आलमबाग के इको गार्डन पर बने धरना स्थल पर बीएड,टीईटी 2011बैच के उत्तीर्ण अभ्यार्थी की नियुक्ति की मांग को लेकर अभियर्थियों का विरोध जारी रहा । प्रशासन की तरफ से पंहुंचे एसीएम तृतीय आनन्द कुमार ने मांग-पत्र लेकर प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कराने का भरोसा भी दिया। सघर्ष समिति के मान बहादुर सिंह प्रदेशभाजपा मुखिया ने एनसीआरटी की मंजूरी खत्म हो जाने की वजह से प्रक्रिया पर मदद करने से मना किया।

आक्रोशित अभियर्थियों का कहना था सरकार एनसीआरटी को परमिशन दुबारा दे, क्योकि अभी तक पात्र अभ्यर्थी चयन नही होने से दर-दर की ठोकर खा रहे है। नौकरी देकर परिवार और उनके भविष्य को बचा ले। चुनाव ने मदद कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे अभियर्थियों के चयन में ठोस कदम नही उठाये जाने पर नाराजगी जताई। अभियर्थियों का कहना है। सरकार मामले में खिलवाड़ खत्म करके नौकरी बहाली कर अभ्यर्थी की अभिवावक बनकर मदद करें। अनशन में प्रदेश भर से आए काफी संख्या में महिला और पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

उर्दू सहायक अध्यापक की भर्ती की मांग पत्र सौंपा, उपवास खत्म

लखनऊ (हिसं) । आलमबाग के इको गार्डन के धरना स्थल में मुस्लिम युवा वाहनी की तरफ से संस्था के अध्यक्ष सैय्यद शुएब अहमद के मुस्लिम उर्दू टीचर की मांग को लेकर दूसरे दिन भी उपवास जारी रहा। उपवास की भनक लगते ही पंहुंचे एसीएम तृतीय ने परमिशन मांगी , परमिशन नही होने पर उन्होंने ज्ञापन लिया और उपवास को तुरंत खत्म करने की हिदायत भी दी। सैयद शुएब अहमद का कहना था कि मुस्लिम उर्दू टीचरों के साथ अत्याचार को सहा नही जाएगा। शांति से उपवास रखकर सरकार इंसानियत का मौलिक अधिकार का हनन कर रही। तय समय पर धरने की परमिशन नही दी गई,और उपवास को जबरन खत्म करने की चेतावनी सरकार के नुमाइंदे दे रहे है।

उनका कहना था कि उर्दू सहायक अध्यापक भर्ती (बीटीसी,बीएड,टीईटी - पास) को प्रदेशसरकार 4000 उर्दू अध्यापक की तत्काल नियुक्ति करें। उर्दू टीचरों की भर्ती नही करती। उन्होंने इसके बाद देर शाम तक उपवास समाप्त किया।

- बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के इको गार्डन अलामबाग पर धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

   -एसीएम तृतीय आनन्द कुमार

Post a Comment

0 Comments