logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BASIC SHIKSHA NEWS, PROTEST : नियुक्ति की मांग को लेकर भड़के टीईटी पास बीएड अभ्यर्थी, भाजपा दफ्तर घेर कर किया प्रदर्शन

BASIC SHIKSHA NEWS, PROTEST : नियुक्ति की मांग को लेकर भड़के टीईटी पास बीएड अभ्यर्थी, भाजपा दफ्तर घेर कर किया प्रदर्शन

अमर उजाला, लखनऊ । नियुक्ति न मिलने से नाराज टीईटी 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों ने रविवार को भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। सीएम से वार्ता कराने पर अड़े अभ्यर्थियों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। मामला बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

हालांकि देर शाम इन सभी को ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर छोड़ दिया गया। धक्कामुक्की के दौरान महिला अभ्यर्थी मीरा शर्मा और सरिता वर्मा बेहोश हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें बसों में लाद कर हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे बीएड टेट 2011 संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार सपा सरकार में निकाली गई भर्ती पूरी न करके सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा रही है।

मयंक तिवारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 के फैसले का पालन करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो दिन में सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments