logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, BASIC SHIKSHA NEWS : बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी, प्रदेश भर से कुल 2.4 लाख अभ्यर्थी देंगे बीएड, 6 अप्रैल को प्रवेश पत्र, 11 को एग्जाम, शहर में बीएड के लिए 30 हजार अभ्यर्थी

BED, BASIC SHIKSHA NEWS : बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी, प्रदेश भर से कुल 2.4 लाख अभ्यर्थी देंगे बीएड, 6 अप्रैल को प्रवेश पत्र, 11 को एग्जाम, शहर में बीएड के लिए 30 हजार अभ्यर्थी

लखनऊ । बीएड राज्य प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में इस बार प्रदेश भर से कुल 2.4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि इसमें शहर में 30 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। शहर में इस बार कुल 60 केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें हर केंद्र पर इस बार 500 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं होंगे। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में प्रदेश भर में कुल 11 शहरों में ही परीक्षा करवाई जाएगी। इसमें अलीगढ़, गाजियाबाद मुरादाबाद और आजमढ़ को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन शहरों के अभ्यर्थियों को दूसरी वरीयता में दिए गए शहर का परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार लगभग चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल थे।

प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र जरूरी

बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र लाना होगा। काफी लोगों के पास अब भी आधार नहीं है इसलिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं किया गया है।

प्रो. खरे ने बताया कि एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments