BSA, BASIC SHIKSHA : शिक्षा महकमे के अफसरों की आज होगी स्क्रीनिंग, 50 साल से ऊपर क गंभीेर आरोपों में फसें दागी अफसरों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
इलाहाबाद : प्रदेश सरकार के निर्देश पर गुरुवार को शिक्षा महकमे के अफसरों की स्क्रीनिंग होनी है। जिन अफसरों पर गंभीर जांचें वर्षो से चल रही हैं उनकी भविष्य की सेवा की तस्वीर भी इस बैठक में साफ होगी। असल में शासन उन दागी अफसरों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति कर रहा है, जिनकी आयु 50 वर्ष पूर्ण हो चुकी है साथ ही इससे कम आयु के अफसरों पर बर्खास्तगी तक की तलवार लटक रही है। शासन में पिछले आठ नवंबर से ‘क’ वर्ग के 209 व ‘ख’ वर्ग के 175 अफसरों की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर स्क्रीनिंग चल रही है। शिक्षा निदेशालय से कई चरणों में सभी अफसरों का पूरा ब्योरा भेजा गया है।
0 Comments