SHIKSHAMITRA, MANDEYA, ORDER, CIRCULAR : शिक्षामित्र मानदेय हेतु तीन माह की धनराशि 3500/प्रति की दर से प्रेषण के सम्बंध में ।
असमायोजित शिक्षामित्रों का तीन माह का मानदेय जारी
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डा. वेदपति मिश्र ने असमायोजित शिक्षामित्रों का तीन माह का मानदेय जारी कर दिया है। सितंबर माह तक का प्रति माह 3500 रुपये की दर से भुगतान किया जा चुका है, अब अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर का मानदेय भेजा गया है। शिक्षामित्रों की उपस्थिति के आधार पर बैंक के जरिए मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया है।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA, MANDEYA, ORDER, CIRCULAR : शिक्षामित्र मानदेय हेतु तीन माह की धनराशि 3500/प्रति की दर से प्रेषण के सम्बंध में ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/shikshamitra-mandeya-order-circular-3500.html