SCHOOL, BUDGET : प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर0ओ0 वाटर संयत्र की स्थापना हेतु धनराशि अवमुक्त
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक संयत्रों की स्थापना हेतु रू0 1,12,50000/- की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा अवमुक्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत धनराशि द्वारा चयनित जनपदों पर व्यय की जायेगी। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिये नहीं किया जायेगा। योजना पर किये जाने वाला व्यय स्वीकृत धनराशि तक ही सीमित रखा जायेगा।
जानकारी के अनुसार कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उसी कार्य के लिए पूर्व में किसी अन्य स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है न ही ये कार्य किसी अन्य कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित है। कार्यस्थल पर इसे संबंधित इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृत होने के तथ्य के साथ-साथ मुख्य विवरण शिलापट्ट /बोर्ड के रूप में जन-साधारण की जानकारी के लिये प्रदर्शित किये जायेंगे।
1 Comments
📌 SCHOOL, BUDGET, DRINKING WATER : प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर0ओ0 वाटर संयत्र की स्थापना हेतु धनराशि अवमुक्त
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/school-budget-drinking-water-11-00.html