logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PRIMARY SCHOOL : कॉन्वेंट छोड़ सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे बदलाव, आसपास के कई निजी स्कूलों के करीब 200 बच्चे यहां ले चुके हैं प्रवेश

PRIMARY SCHOOL : कॉन्वेंट छोड़ सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे बदलाव, आसपास के कई निजी स्कूलों के करीब 200 बच्चे यहां ले चुके हैं प्रवेश

प्रमोद यादव ’ कौशांबी । स्कूल में प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े 400 से ज्यादा बच्चे। पढ़ाई शुरू हुई तो कक्षाएं बच्चों से फुल, शिक्षक पढ़ाने में व्यस्त, प्रोजेक्टर व कंप्यूटर पर भी पढ़ते बच्चे। पीटी का नियमित अभ्यास। यह हकीकत है लौधना के सरकारी स्कूल की। यहां कॉन्वेंट स्कूलों से नाम कटवाकर आने वाले बच्चों की लाइन लगी है, लेकिन क्लास में बैठने की जगह न होने से अब प्रवेश बंद कर दिया गया है।

यह स्कूल कौशांबी जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर फतेहपुर सीमा से सटा है। लौधना के इस स्कूल में प्राइमरी, जूनियर और 9वीं व 10वीं की कक्षाएं चलती हैं। प्राइमरी स्कूल में पिछले साल 130 बच्चे थे, जो अब 316 हो गए हैं। जूनियर में 31 से बढ़कर 84 बच्चे हो गए हैं। 9वीं और 10वीं में 7 से बढ़कर 25 बच्चे हो गए हैं। आसपास के निजी स्कूलों के करीब 200 बच्चे यहां प्रवेश ले चुके हैं।1यहीं पढ़े, यहीं पढ़ा रहे: साल भर पहले पंकज सिंह प्रधानाध्यापक बनकर पहुंचे। वह इसी गांव के रहने वाले हैं। 2005 में शिक्षक बने पंकज सिंह ने यहीं से अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी, इसलिए इसे बेहतर करने की मन में लालसा भी थी।

दो लाख रुपये खुद लगाए: स्कूल में शिक्षा के लिए संसाधन जुटाने में पंकज सिंह ने करीब दो लाख रुपये अपने पास से खर्च किए। पिछले साल वह बच्चों के घर गए और गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई की जानकारी देकर अभिभावकों को स्कूल आने की सलाह दी। अभिभावकों ने स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था देखी तो बच्चों के प्रवेश लेने की लाइन लग गई। सरकार ने बच्चों को ड्रेस दिया, लेकिन छात्रों की ड्रेस की गुणवत्ता खराब थी तो उन्होंने लौटा दिया। बच्चों के लिए टाई और आई कार्ड उन्होंने अपने पैसे से मंगा लिया है।

कम संसाधन में बेहतर प्रदर्शन: प्राइमरी में 6 शिक्षक (मानक 10 का), जूनियर में 3, कक्षा 9वीं व 10वीं में दो शिक्षक हैं। तीनों स्कूल के शिक्षक एक दूसरे की कक्षाओं में मिल जुलकर पढ़ा रहे हैं।

स्कूल में प्रोजेक्टर पर पढ़ाई करते बच्चे। यह स्कूल जिले का मॉडल स्कूल बनेगा। वे स्वयं स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्था और सुदृढ़ करेंगे

- महाराज स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

🔴 प्रधानाध्यापक पंकज की कोशिश से साल भर में बदल गया स्कूल का माहौल

🔵 आसपास के कई निजी स्कूलों के करीब 200 बच्चे यहां ले चुके हैं प्रवेश

Post a Comment

0 Comments