MDM, MANTRI : मिड डे मील स्कीम: आना, खाना और जाना की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएगी सरकार
कोच्चि (पीटीआई)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने माना है कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की स्कीम से एक संस्कृति पनप गई है। बच्चे खाने के लिए आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सरकार नियमों को कड़ा करने जा रही है। उन्होंने ये बात केंद्रीय विद्यालय संगठन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।
उनका कहना था कि नवोदय विद्यालय शिक्षा के प्रसार में सही भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार की ये प्राथमिकता में शुमार है। एक योजना के तहत शिक्षा के पैटर्न को बदला जा रहा है। शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो विद्यालयों में उपस्थित को सुनिश्चित बनाने के लिए नियम कड़े किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम से अभिभावकों को सक्रिय तौर पर जोड़ा जा रहा है, जिससे इसे सफलता मिल सके।
1 Comments
📌 MDM, MANTRI : मिड डे मील स्कीम: आना, खाना और जाना की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएगी सरकार
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/mdm-mantri.html